आपका भरोसा, हमारी पहचान

सभी प्रकार की डिजिटल सेवायें उपलब्‍ध

Common Services Centres are the access points for delivery of Government-to-Citizen (G2C) and Business-to-Citizen (B2C) e-Services within the reach of the citizen.

Join Us
CSC Services

उत्तराखंड स्थाई निवास प्रमाण पत्र । Uttarakhand Domicile Certificate Online Apply

How can I get domicile certificate in Uttarakhand online? What is the validity of domicile certificate in Uttarakhand? How can I check my domicile cer
नमस्‍कार दोस्‍तों स्‍वागत है आपका कांन्ति डिजिटल में
आज आपको बहुत ही महत्‍वपूर्ण जानकारी बताने जा रही हूँ जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि सरकारी नौकरी, विभिन्‍न विद्यालयों आदि में स्‍थायी निवास प्रमाण पत्र मांगा जाता है। आज कि विडियों में मैं आपको स्‍थायी निवास कैसे बनाते हैं, तथा स्‍थायी निवास प्रमाण पत्र बनाने हेतु क्‍या-क्‍या आवश्‍यक दस्‍तावेज लगते हैं इन सभी की जानकारी दूंगी।

स्‍थायी निवास प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवश्‍यक दस्‍तावेज

✔ एप्लिकेंट फोटो
✔ भूमि रजिस्ट्री (निवास से संबंधित दस्तावेज जिसमे 15 साल निवास की पुष्टि होती हो)
✔ अधार कार्ड
✔ शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्र
✔ बिजली या पानी का बिल (नवीनतम)

स्‍थायी निवास प्रमाण पत्र बनाने हेतु वैकल्पिक दस्‍तावेज

✔ खतौनी की प्रति
✔ हाऊस टैक्स
✔ नगर निगम का मूल्यांकन
✔ बिजली बिल
✔ पानी बिल
✔ बैंक पासबुक
✔ गैस कनेक्शन
✔ मतदाता पहचान पत्र
✔ राशन कार्ड / परिवार रजिस्टर (पारिवारिक संबंधों के मिलान हेतु)

स्‍थायी निवास प्रमाण पत्र बनाने में कितना शुल्‍क लगता है

स्‍थायी निवास प्रमाण पत्र बनाने में विभागीय शुल्‍क 30 रूपये लगता है।

स्‍थायी निवास प्रमाण पत्र बनने में कितना समय लगता है

सामान्‍यत: स्‍थायी निवास प्रमाण पत्र बनने में 15 दिनों का समय लग सकता है।

आनलाईन आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको eservices.uk.gov.in पर लॉगईन करना होगा। उसके बाद न्‍यू एप्‍लीकेशन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको राजस्‍व सेवा के अन्‍तर्गत स्‍थायी निवास पंजीकरण का विकल्‍प का चयन करना होगा।
  • यहां पर आपको सबसे पहले आवेदक का फोटो अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद अनिवार्य दस्‍तावेज के अन्‍तर्गत भूमि रजिस्‍ट्री (जिसमें आवेदक के 15 साल निवास की पुष्टि होती है।) अपलोड करनी है।
  • इसके बाद आधार कार्ड अपलोड करना है, फिर आवेदक के शिक्षा सम्‍बन्‍धी प्रमाण पत्र अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद आपको बिजली या पानी का नवीनतम बिल अपलोड करना है।
  • अगले चरण में आपको आवेदन के वैकल्पिक दस्‍तावेज अपलोड करने हैं जैसे खतौनी की प्रति, हाऊस टैक्‍स की प्रति, नगर निगम का मूल्‍यांकन, बिजली का बिल, पानी का बिल, बैंक पासबुक, गैस कनेक्‍शन, मतदाता पहचान पत्र तथा राशन कार्ड अथवा परिवार रजिस्‍टर की प्रति अपलोड करनी है।
  • अब आवेदन के अगले चरण में चलते हैं जहां पर आपको आवेदन की सामान्‍य जानकारी भरनी है।
  • इसके बाद आपको भुगतान करना है इस प्रकार आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है।
  • आवेदन के 15 दिन के अन्‍दर आपका प्रमाण पत्र आपको प्राप्‍त हो जायेगा।
आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी, कमेंट कर अपनी राय जरूर दें और अन्‍य जानकारियों के हमारा यूटयूब चैनल जरूर सबस्‍क्राइब करें।

एक टिप्पणी भेजें