आपका भरोसा, हमारी पहचान

सभी प्रकार की डिजिटल सेवायें उपलब्‍ध

Common Services Centres are the access points for delivery of Government-to-Citizen (G2C) and Business-to-Citizen (B2C) e-Services within the reach of the citizen.

Join Us
CSC Services

अटल आवास योजना । उत्‍तराखण्‍ड सरकार

अटल आवास योजना अनुसूचित जाति और जनजाति के ग्रामीण को आवास बनाने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में ₹1,30,000 और मैदानी क्षेत्रों में ₹1,20,000 की सहायता
atal-awas-yojana
Atal Awas Yojana
 

योजना का विवरण

उत्तराखंड में वर्ष 2009 में प्रारम्‍भ, अटल आवास योजना अनुसूचित जाति और जनजाति के ग्रामीण आवास विहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए बनी है। इस योजना के अन्‍तर्ग पहाड़ी क्षेत्रों में ₹1,30,000 और मैदानी क्षेत्रों में ₹1,20,000 रूपये की धनराशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है।

लाभ

इस योजना के अन्‍तर्ग पहाड़ी क्षेत्रों में ₹1,30,000 और मैदानी क्षेत्रों में ₹1,20,000 रूपये की धनराशि 3 किस्‍तों में अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है।

पात्रता

इस योजना के अर्न्‍तगत निम्‍न लाभार्थी पात्र होंगे :-

1- अनुसूचित जाति के परिवार

2- बीपीएल या ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 48000 रूपये से अधिक न हो।

3- आवेदक का कोई मकान न हो तथा आवेदक के पास अपनी भूमि होनी चाहिए।

आवश्‍यक दस्‍तावेज

इस योजना में आवेदन करने हेतु निम्‍नलिखित महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेजों की आवश्‍यकता होगी:-

1- आवेदन पत्र

2- जाति प्रमाण पत्र

3- आय प्रमाण पत्र

4- आवेदक की फोटो

5- आवेदक का आधार कार्ड की प्रति

6- आधार लिंक बैंक खाता

7- भूमि/सम्‍पत्ति के दस्‍तावेज की प्रति

आवेदन/चयन प्रक्रिया

अटल आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को उपरोक्‍त दस्‍तावेजों को संलग्‍न कर आवेदन पत्र अपने ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से सत्‍यापित कराने होंगे तथा उक्‍त आवेदन पत्र को खण्‍ड विकास अधिकारी के माध्‍यम से जिला समाज कल्‍याण अधिकारी को भेजा जायेगा। उक्‍त आवेदन पत्र सही पाये जाने पर समिति पात्र व्‍यक्ति का चयन करेगी जिस पर जिला समाज कल्‍याण अधिकारी धन आवंटित होने पर आवेदक के खाते में धनराशि भेजेंगे।

महत्‍वपूर्ण फार्म डाउनलोड करें

1- आवेदन पत्रडाउनलोड करें।



💬कृपया इस ब्‍लॉग पोस्‍ट को जागरूकता के लिए अपने जानने वालों के साथ शेयर करें।

●◉✿ kantidigital.com ✿◉●

एक टिप्पणी भेजें