नमस्कार दोस्तो। स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग kantidigital.com पर । आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे आप सैनिक कल्याण बोर्ड में आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर आप भी पूर्व सैनिक या उनके परिवार के सदस्य हैं और आप सैनिक कल्याण बोर्ड की सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढें।
Sainik Kalyan Yojana |
सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवायें
यहां पर हम उत्तराखण्ड सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की जानकारी दे रहे हैं ऐसे ही प्रत्येक राज्य सरकार तथा केन्द्रीय सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के लिए विभिन्न योजानायें तथा सेवायें उपलब्ध कराई जा रही है। आप सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा नीचे दी गई विभिन्न सेवाओं और योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
💠 पूर्व सैनिक आई कार्ड बनाने की सुविधा
💠 पूर्व सैनिक रोजगार पंजीकरण की सुविधा
💠 पूर्व सैनिक पंजीकरण योग्यता संशाेेधन की सुविधा
💠 पूर्व सैनिक नवीनीकरण रोजगार पंजीकरण की सुविधा
💠 गृहकर में छूट हेतु पंजीकरण की सुविधाराज्य सरकार द्वारा वीर चक श्रृंखला पुरस्कार विजेताओं को एकमुश्त नकद / वार्षिकी पुरस्कार (परमवीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र) हेतु आवेदन सुविधा
💠 अशोक चक श्रृंखला (अशोक चक्र, कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र) के पुरस्कार विजेताओं को एकमुश्त नकद / वार्षिकी के भुगतान हेतु आवेदन सुविधा
💠 विशेष सेवा के बदले एकमुश्त नकद अनुदान (परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल (उत्कृष्ट) हेतु आवेदन सुविधा
💠 राज्य के सैनिकों को युद्ध सेवा / वीरता पदक के लिए एकमुश्त नकद अनुदान / वार्षिकी (सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल (गैलेन्ट्री), मेंशन-इन-डिस्पैच) हेतु आवेदन सुविधा
सैनिक कल्याण बोर्ड की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
सैनिक कल्याण बोर्ड की विभिन्न सेवाओं और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य हैं :-
◻️ आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
◻️ डिस्चार्ज बुुक
◻️ पी०पी०ओ०
◻️ आधार कार्ड
◻️ सैन्य सेवा के शैक्षिक दस्तावेज
◻️ सिविल सेवा के शैक्षिक दस्तावेज
◻️ मृत्यु प्रमाण पत्र (विधवा/विधुर आवेदक के लिए)
ऑनलाईन आवेदन करने के उपरान्त सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जायेगी तथा आपको एक प्रोविजनल सर्टिफिकेट भेजा जायेगा, उसके बाद आपको सैनिक कल्याण विभाग से जिस भी सेवा हेतु आवेदन किया है उसका लाभ प्राप्त हो जायेगा।
हमारे द्वारा नीचे उत्तराखण्ड सैनिक कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की सूची दी गई है, आप अपनी आवश्यकतानुसार जिस भी सेवा की जानकारी चाहते हैं उस पर क्लिक कर सेवा की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
👨🏻✈️ पूर्व सैनिक रोजगार पंजीकरण की सुविधा
👨🏻✈️ पूर्व सैनिक पंजीकरण योग्यता संशोधन की सुविधा
👨🏻✈️ पूर्व सैनिक नवीनीकरण रोजगार पंजीकरण की सुविधा
इसके अतिरिक्त आवेदक उत्तराखण्ड सरकार की डोर स्टेप होम डिलीवरी सेवा का लाभ भी ले सकता है, जिसके लिए आवेदक को 1800-911-0007 टोल फ्री नम्बर पर कॉल करना होगा जिस पर सम्बन्धित अधिकारी आपके घर पर आकर ही आपका आवेदन करेंगे।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बतायें तथा विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी अपने व्हॉटसएप पर पाने के लिए हमारा व्हॉटसएप चैनल सब्सक्राइब करें।