पूर्व सैनिक आई कार्ड ऑनलाईन बनाने की सुविधा | पूरी जानकारी हिंदी में

नमस्‍कार दोस्‍तो। स्‍वागत है आपका हमारे ब्‍लॉग kantidigital.com पर । आज की इस पोस्‍ट में हम जानेंगे कि कैसे आप सैनिक कल्‍याण बोर्ड के माध्‍यम से आप कैसे अपना पूर्व सैनिक आई कार्ड (Ex-Servicemen I-Card) आनलाईन बना सकते हैं। जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि सैनिक कल्‍याण विभाग द्वारा पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के लिए विभिन्‍न योजनायें बनाई गई है, लेकिन उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपका अपने राज्‍य के सैनिक कल्‍याण बोर्ड में रजिस्‍ट्रेशन अनिवार्य है। अगर आप अपना पूर्व सैनिक आई कार्ड बनाना चाहते हैं तो इस पोस्‍ट में अपको बतायेंगे कि कैसे आप आनलाईन अपना आई कार्ड बना सकते हैं, पूर्व सैनिक आई कार्ड बनाने के लिए क्‍या-क्‍या आवश्‍यक दस्‍तावेज लगेंगे आदि जानकारी देंगे। अगर आप भी सैनिक कल्‍याण बोर्ड की सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस पोस्‍ट को अंत तक जरूर पढें। 

Ex-Servicemen I-Card

जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि सैनिक कल्‍याण बोर्ड द्वारा पूर्व सैनिकों को व उनके आश्रितों को विभिन्‍न प्रकार की सेवायें उपलब्‍ध कराई जाती है। इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपका पूर्व सैनिक आई कार्ड बना होना आवश्‍यक है। आप घर बैठे भी अपना पूर्व सैनिक आई कार्ड (Ex-Service I-Card) बना सकते हैं। इस पोस्‍ट में हमारे द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए बनी विभिन्‍न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है।

सैनिक कल्‍याण बोर्ड की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज

सैनिक कल्‍याण बोर्ड की विभिन्‍न सेवाओं और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास निम्‍नलिखित आवश्‍यक दस्‍तावेज होने अनिवार्य हैं :- 
◻️ आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
◻️ डिस्‍चार्ज बुुक 
◻️ पी०पी०ओ०
◻️ आधार कार्ड
◻️ सैन्‍य सेवा के शैक्षिक दस्‍तावेज
◻️ सिविल सेवा के शैक्षिक दस्‍तावेज
◻️ मृत्‍यु प्रमाण पत्र (विधवा/विधुर आवेदक के लिए)


Ex-Servicemen I-Card हेतु आवेदन कैसे करें

यहां पर हम उत्‍तराखण्‍ड सैनिक कल्‍याण बोर्ड में आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया बता रहे हैं अगर आप अन्‍य राज्‍यों से हमारी पोस्‍ट पढ रहे हैं तो आप हमें कमेंट कर अपने राज्‍य का नाम बतायें हम आपके राज्‍य में भी पूर्व सैनिक आई कार्ड (Ex-Servicemen I-Card) कैसे बनायें की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। 

उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य के पूर्व सैनिक को आई कार्ड (Ex-Servicemen I-Card) बनाने हेतु सबसे पहले उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य सरकार की अपणि सरकार पोर्टल (Apuni Sarkar Portal) पर लाॅगईन करना होगा। 

 उसके बाद आपको Services टैब के अन्‍दर सैनिक कल्‍याण विभाग (Soldier Welfare Department) का चयन करना होगा।

 उसके बाद आपको Ex-Servicemen I-Card पर क्लिक करना होगा।

 अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इस फार्म में सबसे पहले आपको अपने सभी दस्‍तावेज अपलोड करने हैं तथा इसे सबमिट करना है। इसके अगले चरण में आपको आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी हैं। यह जानकारी आपके व्यक्तिगत विवरण, सेवा की जानकारी और परिवार के सदस्यों की जानकारी हो सकती है।

 उसके बाद आपको निर्धारित शुल्‍क का भुगतान करना हैै, भुगतान सफलतापूर्वक होने पर  आपका आवेदन सबमिट हो जायेगा। जिसके बाद आपको एक रशीद प्राप्‍त होगी। उक्‍त रशीद नम्‍बर से आप अपना आवेदन पत्र ट्रैक कर सकते हैं। 

 ऑनलाईन आवेदन करने के उपरान्‍त सैनिक कल्‍याण विभाग द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जायेगी तथा आपको एक प्रोविजनल सर्टिफिकेट भेजा जायेगा, उसके बाद आपको सैनिक कल्‍याण विभाग से जिस भी सेवा हेतु आवेदन किया है उसका लाभ प्राप्‍त हो जायेगा। 

हमारे द्वारा नीचे उत्‍तराखण्‍ड सैनिक कल्‍याण विभाग (Soldier Welfare Department) द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की सूची दी गई है, आप अपनी आवश्‍यकतानुसार जिस भी सेवा की जानकारी चाहते हैं उस पर क्लिक कर सेवा की पूरी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। 

👨🏻‍✈️ पूर्व सैनिक आई कार्ड (Ex-Servicemen I-Card) बनाने की सुविधा
👨🏻‍✈️ पूर्व सैनिक रोजगार पंजीकरण (Ex-Servicemen Employment Registration) की सुविधा
👨🏻‍✈️ पूर्व सैनिक पंजीकरण योग्‍यता संशोधन की सुविधा
👨🏻‍✈️ पूर्व सैनिक नवीनीकरण रोजगार पंजीकरण की सुविधा

इसके अतिरिक्‍त आवेदक उत्‍तराखण्‍ड सरकार की डोर स्‍टेप होम डिलीवरी सेवा का लाभ भी ले सकता है, जिसके लिए आवेदक को 1800-911-0007 टोल फ्री नम्‍बर पर कॉल करना होगा जिस पर सम्‍बन्धित अधिकारी आपके घर पर आकर ही आपका आवेदन करेंगे।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बतायें तथा विभिन्‍न प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी अपने व्‍हॉटसएप पर पाने के लिए हमारा व्‍हॉटसएप चैनल सब्‍सक्राइब करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad