उत्‍तराखण्‍ड अपर निजी सचिव, वैयक्तिक सहायक, आशुलिपिक, डाटा एण्‍ट्री आपरेटर भर्ती परीक्षा 2024 | Last Date 14-10-2024

अपर निजी सचिव, वैयक्तिक सहायक, आशुलिपिक, डाटा  एण्‍ट्री आपरेटर भर्ती परीक्षा 2024

Additional Private Secretary (APS), Personal Assistant, Stenographer, Data Entry Operator EXAM 2024

!! अति महत्‍वपूर्ण सूचना !!

📌 उत्‍तराखण्‍ड अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्‍तराखण्‍ड के  विभिन्‍न विभागों में  समूह ''  के अन्‍तर्गत अपर निजी सचिव, वैयक्तिक सहायक, आशुलिक, डाटा एण्‍ट्री आपरेटर के रिक्‍त पदों हेतु अधिसूचना जारी कर  दी है। इच्‍छुक एवं पात्र अभ्‍यर्थी जो  इन पदों में  रूचि रखते हैं  आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 14 अक्‍टूबर, 2024तक उक्‍त  पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं। उक्‍त पदों पर हेतु पात्रता, पाठ्यक्रम विवरण जानकारी, आवश्यक दस्तावेज़, आयु सीमा, आवेदन कैसे करें और अन्य सभी जानकारी के लिए के लिए इस पोस्‍ट को पूरा पढें।  

uttarakhand-aps-steno-exam-2024
Uttarakhand APS Steno Exam-2024

महत्‍वपूर्ण तिथियां

विज्ञापन जारी होने की तिथि :  17  सितम्‍बर, 2024

ऑनलाईन आवेदन प्रारम्‍भ करने की तिथि : 24  सितम्‍बर, 2024

ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि: 14 अक्‍टूबर, 2024

ऑनलाईन आवेदन पत्र में संशोधन की तिथि : 18 - 21 अक्‍टूबर,  2024

लिखित परीक्षा की तिथि : 08 दिसम्‍बर,  2024

पदों का  विवरण एवं  योग्‍यता

पद  का  नाम : अपर निजी सचिव, वैयक्तिक सहायक, आशुलिपिक, डाटा एण्‍ट्री आपरेटर

कुल  पदों की संख्‍या :  257

शैक्षिक योग्‍यता : 12वीं, स्‍नातक उपाधि, हिन्‍दी व अंग्रेजी आशुलिपि 80 शब्‍द प्रति मिनट तथा  अंग्रजी तथा हिन्‍दी  टंकण

उम्र सीमा : 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

परीक्षा शुल्‍क

 सामान्‍य / ओबीसी : 300/-

एससी/एसटी/ईडब्‍ल्‍यूएस : 150/-

उत्‍तराखण्‍ड के दिव्‍यांग : 150/-

अनाथ : 0/-

*Read the Complete Notification for More Details.

महत्‍वपूर्ण लिंक

डाउनलोड नोटिफिकेशन - क्लिक करें

ऑनलाईन आवेदन - क्लिक करें

विभागीय वेबसाइट - क्लिक करें

-----------------------------------

अगर आपको हमारी वेबसाइट kantidigital.com पर दी गई जानकारियां अच्‍छी लगी तो इसे अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करें तथा सरकारी योजनाओं और सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए हमारे  WhatsApp Channel को फॉलो करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad